सहारनपुर: मां की आंख में मिट्टी डालकर गोद से सात महीने के बच्चा को छीनकर भाग गया युवक

Manoj Kumar
2 Min Read

संवाददाता: सलीम फारूकी

सीसीटीवी में कैद आरोपी

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर में मिशन कम्पाउंड में शादी समारोह के बाहर से शुक्रवार देर रात एक युवक महिला की आंख में मिट्टी डालकर उसकी गोद से सात माह का बच्चा छीनकर कार से फरार हो गया। महिला ने शोर मचाया और उसका पीछा भी किया, लेकिन युवक कार में बैठकर भागने में कामयाब रहा। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस कोतवाली सदर बाजार पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बताया गया की शुक्रवार की रात करीब पौने बारह बजे कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के खलासी लाइन स्थित झुग्गड़ झोपड़ी निवासी हीना शुक्रवार की रात मिशन कम्पाउंड में खेमका सदन में चल रही एक शादी समारोह के पास बैठी थी। महिला मांग खाकर गुजारा करती है। उसकी गोद में उसका सात माह बेटा शिवा भी था। बताया गया कि तभी, एक युवक पैदल  महिला के पास पहुंचा और उससे बातें करने लगा। अचानक ही युवक ने महिला की आंख में मिट्टी डालकर उसकी गोद से बच्चे को छीनकर कुछ दूर पैदल भागा और फिर कार में बैठकर फरार हो गया।

बच्चा छीनने के बाद महिला ने शोर मचाया और आरोपी का पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका। पास में ही एक शादी समारोह चलने के कारण वारदात के समय घटनास्थल के पास काफी लोग मौजूद थे। महिला हीना की गोद से युवक ने बच्चा छीना तो वह चिल्लाई और युवक का पीछा करने लगी। उसने लोगों से मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की।

बच्चा छीनने की जानकारी मिलने पर कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लेगी।
 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply