सहारनपुर: खंडर में पड़ा मिला युवक का शव‚ नशे की ज्यादा डोज लेने से मरने की आशंका

291
मृतक

गंगोह:  कस्बे के आर्य कन्या स्कूल के सामने पड़े खंडर में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार गंगोह कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कानून गोयान स्थित होली चोंक के समीप आर्य कन्या स्कूल के सामने खंडर में युवक का शव देखा गया। मृतक की पहचान तनवीर पुत्र कय्यूम के रूप में हुई है।  मृतक के पास से नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।

माना जा रहा है कि मृतक नशे का आदि था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजते हुए अपनी जांच पड़ताल  शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक का परिवार पहले गंगोह के मोहल्ला गुजरान में रहता था। लेकिन कई साल से अब बोर्डपुर में रहा रहा था।  युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।