Rishikesh Latest News: ऋषिकेश के गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का कार्य करने वाली युवती की हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने कार्य करवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य और उसके 2 दोस्तों को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड को पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
मृतका अंकिता भंडारी पिछले 5 दिन से गायब चल रही थी। वह पौड़ी गढ़वाल की नंदालस्यूं पट्टी के श्रीकोट गांव की रहने वाली थी। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पूर्व मंत्री का है रिजॉर्ट
आपको बता दें कि जिस रिजॉर्ट में मृतक अंकिता काम करती थी वह पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का है। विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य इसका मालिक है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 18 सितंबर की शाम पुलकित और अंकिता रिसोर्ट में थे। तब दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। पुलकित ने कहा कि अंकिता गुस्से में थी। इसके बाद तीनों उसे लेकर ऋषिकेश के लिए निकल पड़े। यहां रास्ते में तीनों ने शराब भी पी।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि गाड़ी में ही अंकिता व पुलकित के बीच गहरा विवाद होने लगा। इस दौरान हमें भी गुस्सा आ गया और अंकिता भी हम से हाथापाई करने लगी। हमने गुस्से में उसे धक्का दे दिया‚ वह नहर में जा गिरी। इसके बाद वह एक दो बार चिल्लाई और फिर नहर में डूब गई। घटना के बाद पुलिस ने शव की तलाश तेज कर दी है‚ लेकिन अभी सफलता नही मिल पायी है।
गुस्साए लोगों ने की रिजॉर्ट में तोड़फोड़
पकड़े गए आरोपियों के नाम अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता (19) पुत्र राजेन्द्र कुमार, निवासी ज्वालापुर हरिद्वार, सौरभ भाष्कर (35, मैनेजर) पुत्र शक्ति भाष्कर, निवासी ज्वालापुर व पुलकित आर्य (35, रिजॉर्ट स्वामी) पुत्र विनोद आर्य है। हत्याकांड के खुलासे के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। भीड़ ने आरोपियों को लेकर जा रही पुलिस की जीप का शीशा भी तोड़ दिया। वहीं कुछ लोगों ने रिजॉर्ट में भी तोड़फोड़ की है।