नोएडा: बच्चे का अपहरणकर्ता पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक इंस्पेक्टर भी हुए घायल,

Manoj Kumar
3 Min Read

संवाददाता: कपिल कुमार

उत्तर प्रदेश: नोएडा में चुहरपुर अंडरपास के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ मे एक बदमाश मारा गया जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। मारा गया बदमाश एक बच्चे के अपहरण के मामले में फरार चल रहा था। मुठभेड़ के दौरान नॉलेज पार्क थाना प्रभारी वरुण पंवार भी गोली लगने से घायल हो गए, जबकि बीटा दो कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत की बुलेटप्रुफ जैकेट में भी गोली लगी है। मारे गए बदमाश के पास से 29 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है।

दरअसल आपको बता दें कि लुक्सर गांव निवासी किराना कारोबारी मेघ सिंह के 11 साल के बेटे का बदमाशो ने अपहरण कर लिया था। कारोबारी से फोन कर बेटे को छोड़ने के लिए 30 लाख रूपये की फिरौती मांगी गई थी। कारोबारी ने संबंध में नोएडा पुलिस को सूचना दी इस पर ईकोटेक-1
थाना पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। सोमवार सुबह सूत्रों से मिली जानकारी पर नोएडा पुलिस की अपहरणकर्ताओं से लुक्सर जेल के पास मुठभेड़ हो गई।

मुठभेड़ में विशाल मौर्य और ऋृषभ नाम के दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। लेकिन मुख्य अपहरणकर्ता शिवम फरार हो गया था। गिरफ्तार किए गए बदमाशों विशाल मौर्या और ऋषभ से पूछताछ में पुलिस को पता चला था कि इस  वारदात का मुख्य सरगना उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी शिवम है।उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी। शिवम काफी समय तक मेघसिंह के घर के पास किराए पर रहा था। पुलिस टीमें तभी से शिवम की तलाश में जुटी थीं।

सोमवार दोपहर बाद नोएडा पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली तो पुलिस ने एक टीम बनाकर चूहड़पुर अंडरपास के पास शिवम की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से शिवम ढेर हो गया। बदमाश के कब्जे से 29 लाख रुपए की नगदी भी बरामद हुई है। एनकाउंटर की इस वारदात में एक इंस्पेक्टर घायल हुए हैं जबकि एक इंस्पेक्टर की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है। पुलिस शिवम का आपराधिक इतिहास तलाशने में जुटी है। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply