मेरठ: किठौर में कस्टमर बनकर चुराई जींस, वीडियो फैली तो भेजा माफीनामा ‘भैया गलती हो गई’

Manoj Kumar
3 Min Read

मनोज कुमार

नीली टी शर्ट में पेंट चुराता युवक

मेरठ में एक युवक ने दुकान से पहले जींस चुराई। जब उसकी वीडियो वायरल होने लगी तो बदनामी के खौफ से चोर ने खुद ही दुकानदार को जींस लौटा दी। इतना ही नहीं जींस के साथ उसने एक सॉरी नोट भी भेजा। नोट में लिखा भइया सॉरी, गलती हो गई। प्लीज वीडियो डिलीट कर देना।

वायरल वीडियो

कस्टमर बनकर गया चोरी करने

मामला मेरठ के किठौर थानाक्षेत्र का है। यहां खलील प्लाजा में नंगली गांव निवासी मोहसिन की न्यू स्टाइल गारमेंट्स है। मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे गारमेंट शॉप पर एक युवक हाथ में बड़ा सा बैग लेकर जींस लेने पहुंचा। युवक कस्टमर बनकर दुकान पर आता है। वो जींस देखता है। काउंटर ब्वॉय उसे जींस दिखाता है। तभी दुकान पर भीड़ बढ़ जाती है। इसी भीड़ का फायदा उठाकर युवक जींस को काउंटर से उठाता है। दुकानदार और कस्टमर की नजरें बचाकर जींस फोल्ड करता है। हाथ में पकड़ता है और धीरे से अपने बैग में रख लेता है।

शक न हो इसलिए दुकान पर रुका युवक बैग में जींस रखने के बाद युवक थोड़ी देर शॉप पर रुकता भी है ताकि किसी को उस पर शक न हो कि उसने जींस चुराई है। इसके बाद युवक बैग लेकर दुकान से बाहर चला जाता है। कस्टमर जाने के बाद दुकानदार जब माल चैक करता है तो पता चलता है एक जींस कम है। काउंटर ब्वॉय से दुकानदार पूछताछ करता है। शक होने पर दुकान में लगे सीसीटीवी चैक करता है। जिसमें युवक की चोरी सामने आ जाती है।

भइया सॉरी, वीडियो डिलीट करा दो

दुकानदार सीसीटीवी की वीडियो निकालकर उसे व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करता है। वीडियो सर्कुलेट होने के 45 मिनट बाद ही एक अन्य युवक जींस लेकर उस दुकानदार के पास उसे वापस करने आता है। बिना किसी का नाम बताए उक्त युवक कहता है कि भइया ने जींस के साथ ये चिट‌ठी भी भेजी है। चिट्‌ठी में चोरी करने वाले युवक ने दुकानदार से माफी मांगी। माफीनामा में लिखा भइया सॉरी गलती हो गई, अब कभी ऐसा नहीं करुंगा। प्लीज ये वीडियो डिलीट कर दो। इसे सर्कुलेट मत करो। युवक का माफीनामा देखकर दुकानदार उसे माफ कर देता है। कोई एक्शन नहीं लिया। बिना किसी पूछताछ के उस युवक का वीडियो भी डिलीट कर दिया। लेकिन ग्रुप में सर्कुलेट होने के कारण वीडियो काफी फैल गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply