मेरठ पुलिस ने किए 4 लुटेरे गिरफ्तार, 11 लाख की नकदी बरामद, हुआ कई लूट का खुलासा

Manoj Kumar
2 Min Read

संवाददाता: प्रवीण सैनी

एसएसपी रोहित सिंह साजवान

उत्तर प्रदेश: मेरठ पुलिस ने शनिवार को एक साथ 5 लूट का खुलासा कर चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इन लुटेरों को पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी। आरोपियों के पास से 10 लाख 92 हजार की रकम और हथियार बरामद किए हैं। इन बदमाशो ने ही परीक्षितगढ़ में कारोबारी से 14 लाख रुपये की लूट की थी।

एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात केशव कुमार, एसपी सिटी पीयूष सिंह ने पुलिस लाइन में 5 लूट का खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पकड़े गए लुटेरे नितिन, तुषार, विनय और नाजिम को गिरफ्तार किया हैं। बताया कि परीक्षितगढ़ में भी इन्हीं बदमाशों ने कारोबारी से 14.50 लाख रुपये की लूट अंजाम दी थी।

इसके अलावा इन बदमाशों ने कंकरखेड़ा में शराब सेल्समैन से भी 8.50 लाख की लूट की थी। कुछ समय पूर्व परतापुर और मवाना में भी इसी गैंग ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को लुटेरों के पास से 10.92 लाख की नकद रकम, पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने चारों बदमाशों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply