मनोज कुमार

पीड़ित लताफत

मेरठ: किठौर थाना क्षेत्र में मंगलवार को बदमाशों ने एक ई रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी ई रिक्शा लूट ली। ई रिक्शा चालक बुधवार सुबह  गढ़ मेरठ रोड पर भटीपुरा गांव के पास बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। पीड़ित के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार किठौर थाना क्षेत्र के जड़ौदा गांव निवासी लताफत पुत्र नजर हुसैन शाहजहांपुर किठौर में ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। पीड़ित ने बताया कि मंगलवार दोपहर घर से करीब डेढ़ बजे ई रिक्शा लेकर अपने गांव जड़ौदा गांव से किठौर तक के लिए सवारियां लेकर गया था। पीड़ित ने बताया कि किठौर में दो बाइक सवार युवकों ने उसको हसनपुर कला से हलवाई का सामान लाने के लिए 450 रूपये में तय किया।

लताफत ने बताया कि उनमें से एक युवक उसकी ई रिक्शा में पीछे बैठ गया और दूसरा युवक अपनी बाइक पर चला गया। किठौर से निकलते ही पीछे बैठा युवक उसके पास आकर बैठ गया जिसके बाद वह अचेत हो गया। पीड़ित लताफत के भाई ठेकेदार शराफत ने बताया कि देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा तो उसकी काफी तलाश की पर कुछ पता नहीं चल पाया। मंगलवार देर रात लताफत की गुमशुदगी की तहरीर किठौर पुलिस को दी।

बुधवार सुबह किसी ने पुलिस को बताया कि मेरठ-गढ़ मार्ग पर भटीपुरा गांव के पास एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी पहचान लताफत के रूप में हुई। उसकी ई रिक्शा गायब थी। बदमाश उसे बेहोश कर सड़क किनारे फेंककर ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलवा लिया। उधर, इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा का कहना है कि चालक अभी पूरे होश में नहीं है। उसकी ई रिक्शा गायब है। जांच की जा रही है। लताफत के होश में आने पर ही घटना की सही जानकारी मिल पाएगी

Manoj Kumar