मेरठ। लिसाड़ी गेट क्षेत्र के उमर गार्डन में पुरानी रंजिश के चलते नकाबपोश दबंगों ने घर में घुसकर युवक और महिलाओं के साथ की मारपीट की।

घटना थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के उमर गार्डन की है जहां उमर गार्डन के निवासी शाहरुख पुत्र इकरामुद्दीन ने बताया कि मुल्ला इरशाद, दिलशाद पुत्र मुल्ला इरशाद, इकरार निवासी खालापार मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं‚ जो पुराने विवाद में रंजिश रखते हैं। शाहरुख ने बताया कि दिनांक 30/5/2023 को अपने घर पर नहीं थे और मेरे मेरा छोटा भाई इमरान घर था। तभी पांच नकाबपोश दबंग बोलेरो बिना नंबर की गाड़ी में घर पर पहुंचे और घर में घुसते हुए महिलाओं के साथ बदतमीजी और गाली गलौज शुरू कर दी।
महिलाओं ने विरोध किया तो दबंगों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी और मारपीट शुरू कर दी‚ जिसका विरोध छोटे भाई इमरान ने किया तो उस पर भी नकाबपोश दबंगों ने उस पर भी लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। दबंगों ने घर पर जमकर उत्पात मचाया इस दौरान शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोगों आ गए। लोगों को आता देख नकाबपोश दबंग गाड़ी में बैठ कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल इमरान को निजी अस्पताल में भर्ती करा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है पीड़ित शाहरुख ने अपनी और अपने परिवार की जान का खतरा बताते हुए थाना लिसाड़ी गेट पुलिस को तहरीर दी है वही लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जांच कर मामले में कार्यवाही की जाएगी।