मेरठ: पिता की शिकायत पर कब्र से निकाला महिला का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Manoj Kumar
3 Min Read

संवाददाता: जावेद खान

नसरीन अपने पति के साथ

उत्तर प्रदेश: मेरठ के लिसाड़ी गेट में लगभग एक सप्ताह पूर्व हुई महिला की मौत के बाद उसके शव को कब्र से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भजा है। मृतक महिला के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी के पति ने विदेशी महिला से अफेयर के चलते पत्नी को मार दिया है। लिसाड़ी गेट निवासी पिता ने एसएसपी ऑफिस पहुँचकर अधिकारियों को बेटी की मौत के संबंध में शिकायती पत्र दिया था। जिसके बाद मौत की सही जानकारी के लिए महिला के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई की जायेगी ।

कब्र खोदते हुए

मृतका के पिता हाजी शफीकुद्दीन का आरोप है कि 25 नवंबर की रात में उसके दामाद ने अपने घरवालों के साथ मिलकर उसकी बेटी नसरीन को मार दिया और अगले दिन सुबह मायके वालों को खबर दी कि आपकी बेटी की तबियत बिगड़ थी और उसे सांस लेने में दिक्कत के चलते मौत हो गई। सूचना पर ससुराल पहुँचे मृतका के घरवालों के होश उड़ गए और वो बेटी की मौत के सदमे में चले गए। आखिरकार शुक्रवार को मृतका के घरवाले हत्या का आरोप लगाते हुए एसएसपी ऑफिस पहुँचे। उन्होंने बेटी को मारने का कारण दामाद के किसी विदेशी महिला से प्रेमसंबंध और दहेज का लालच होना बताया गया है।

कब्र से नसरीन का शव निकालते हुए

मृतका के पिता शफीकुद्दीन ने बताया कि उसने अपनी बेटी नसरीन का निकाह लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र हुमायूं नगर निवासी आमिर से की शादी में 35 लाख रुपया खर्च किया था। ससुराली अक्सर बेटी को दहेज कम मिलने का ताना देते रहते थे। मृतका के पिता ने दामाद आमिर पर विदेशी महिला से अवैध संबंध का आरोप लगाया है। पिता ने कहा कि बेटी ने ही उसे बताया था कि दामाद का किसी और महिला से संबंध चल रहा है। जिसकी वजह से घर में आए दिन क्लेश होता है। पति आमिर नसरीन को तीन तलाक की धमकी भी दे चुका था ।

वहीं आज यानि रविवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में कब्र से मृतका के शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई की जायेगी ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply