मेरठ: प्रोपर्टी के लिए भाई की हत्या करने वाला BSF का जवान गिरफ्तार

आँखों देखी
2 Min Read
पकड़ा गया आरोपी
पकड़ा गया आरोपी

मेरठ: बहसूमा में हुई विपिन भाटी की हत्या के मामले फरार चल रहे उसके छोटे भाई BSF के जवान अरविंद भाटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी भाई अरविंद भाटी ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने संपत्ति विवाद को लेकर अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी अरविंद भाटी बीएसएफ में नौकरी करता है. वह छुट्टी पर घर आया हुआ है।

बहसूमा क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात निवासी ऋषिपाल के दो बेटों विपिन और अरविंद के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। पिता ऋषिपाल ने यह भी घोषणा की थी कि वह अपनी सारी संपत्ति अपने छोटे बेटे अरविंद के नाम कर देंगे. छोटे भाई प्रवीण के बच्चों का पालन-पोषण कर रहे विपिन को यह बात नागवार गुजरी। उसने विरोध किया तो दोनों के बीच कड़वाहट और बढ़ गई।

ऋषिपाल के पास 32 बीघे कृषि भूमि है। उनके मंझले बेटे प्रवीण की पांच साल पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी। खेती का काम बड़ा बेटा विपिन संभालता था. इसके अलावा वह अपने छोटे भाई प्रवीण की दो बेटियों और एक बेटे का भी पालन-पोषण कर रहे थे। वहीं बीएसएफ में तैनात अरविंद फिलहाल असम में तैनात हैं.

बताया गया कि वह 21 अगस्त को छुट्टी पर घर आये थे. हाल ही में दोनों भाइयों के बीच संपत्ति विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत भी हुई थी. जिसमें रिश्तेदार भी आए, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला।
इसके बाद दो दिन पहले अरविंद ने गांव के पश्चिमी छोर पर स्थित बाड़े में बनी पशुशाला, बरामदा आदि तोड़ दिया था. जानवरों के खूंटे उखाड़कर उन्हें भगाया गया। वहीं, बीते शुक्रवार की सुबह पिता ऋषिपाल ने चौराहे पर खड़े होकर ऐलान किया कि वह अपनी सारी संपत्ति अपने छोटे बेटे अरविंद के नाम कर देंगे. जिसके बाद यह घटना घटी.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply