मेरठ: घर से लापता गार्ड का शव खेत में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

2 Min Read
#image_title

संवाददाता: नीरज गोला

मृत गार्ड

मेरठ: जानी थाने के पांचली खुर्द गांव से लापता चल रहे एक व्यक्ति का शव नंगला रजवाहे के किनारे ज्वार के खेत में मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी। परिजनों ने शव पर चोट जैसे निशान मिलने से हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में तहरीर दी है। घटना के मद्देनजर फोरेंसिक टीम ने शव व घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

जानकारी के अनुसार, पांचली खुर्द निवासी 36 वर्षीय कविंदर पुत्र अजब सिंह सुभारती में गार्ड की नौकरी करता था। सोमवार की सुबह वह घर से नौकरी पर जाने के लिए कहकर निकला था, लेकिन वह न तो सुभारती पहुच न ही देर शाम तक घर पहुचा। परिवारों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह ग्राम प्रधान धर्मेंद्र अपने पिता सकी समाधि पर दर्शन व साफ सफाई के लिये पहूंचे। प्रधान धर्मेंद्र ने देखा समाधि के पीछे ज्वार के खेत में कविंदर का शव पड़ा है।

प्रधान धर्मेंद्र ने शव मिलने की सूचना मृतक के परिजनों व थाना पुलिस को दी। सूचना पर परिजन और थाना पुलिस मौके पर पहुंची।परिजनों ने देखा कि शव के चेहरे पर कुछ चोट जैसे भी निशान है। घटना की सूचना जनपद के अलाअधिकारियों व फॉरेंसिक टीम को भी दी गई। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने शव व घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के परिवार वालों ने हत्या की आशंका के चलते अज्ञात हत्यारे के खिलाफ थाना पुलिस में तैयारी दी है। थाना प्रभारी प्रजन्त त्यागी ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। वह सोमवार की सुबह से ही शराब पी रहा था। गर्मी व ज्यादा समय बीत जाने के कारण शरीर का रंग बदल जाता है, जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version