कानपुर: करौली बाबा के चमत्कार का विरोध करना डॉक्टर को पड़ा भारी, मारपीट कर नाक तोड़ने का आरोप, मुकदमा दर्ज

Manoj Kumar
3 Min Read
#image_title
करौली बाबा सरकार डॉक्टर संतोष सिंह

कानपुर: बिधनू स्थित लवकुश आश्रम के करौली सरकार बाबा उर्फ डॉ. संतोष सिंह भदौरिया के खिलाफ नोएडा के डॉक्टर ने उनके चमत्कार का विरोध करने पर नाक की हड्डी तोड़ने व सिर फोड़ने का आरोप लगाया है। डॉक्टर ने अपनी शिकायत में कहा कि प्रभाव न होने की बात बताने पर बाबा ने डांटते हुए पगलैट कहा और भगाते हुए अपने सेवादारों को बुला लिया। और लात, घूसों, लोहे के कड़े व सरिया आदि से बुरी तरह डॉ. सिद्धार्थ चौधरी को पीट डाला। पुलिस ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर बाबा व उनके सेवादारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

करौली बाबा का मंदिर

दरअसल, नोएडा के सेक्टर-48 में रहने वाले डॉ. सिद्धार्थ चौधरी ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि वह कुछ घरेलू समस्याओं से जूझ रहे थे। इस बीच यू-ट्यूब पर कानपुर के बिधनू में लवकुश आश्रम में करौली सरकार बाबा के कुछ वीडियो देखे। वीडियो में अपनी समस्याएं लेकर आने वाले लोगों को बाबा सिर्फ कुछ मंत्रों से दूर करते नजर आए थे। इसी लालच में वह भी बीती 22 फरवरी 2023 को अपने पिता डॉ. वीएस चौधरी, मां रेनू चौधरी व पत्नी प्रियंका के साथ बिधनू स्थित आश्रम पहुंचे। शाम को आश्रम की प्रक्रियानुसार 2600 की रसीद कटकर उनको बाबा के सामने उन्हें पेश किया गया।

बाबा ने परेशानी और आश्रम आने का कारण पूछा। इस पर डॉक्टर ने बाबा को  परिवार के कल्याण के लिए आश्रम आने की बात बोली। इस बाबा ने चमत्कार दिखाने की मंशा से माइक पर जोर से फूंक मारते हुए ओम शिव बैलेंस… बोला लेकिन इसका उन पर कोई असर नहीं हुआ। यह बताने पर बाबा ने दोबारा यही प्रक्रिया दोहराई। इससे भी कोई प्रभाव न होने की बात बताने पर बाबा ने डांटते हुए पगलैट कहा और भगाते हुए अपने सेवादारों को बुला लिया। सेवादार पास के एक कमरे में ले गए और लात, घूसों, लोहे के कड़े व सरिया आदि से बुरी तरह डॉ. सिद्धार्थ चौधरी को पीट डाला।

जिससे उनकी नाक की हड्डी टूट गई थी, सिर में कई जगह चोट आई थी। किसी तरह परिवार के साथ जान बचाकर वह नोएडा पहुंचे। इलाज कराने के बाद कानपुर के एक मित्र की मदद से सारे साक्ष्य लेकर शनिवार को सीपी बीपी जोगदंड के पास पहुंचे। सीपी के आदेश पर बिधनू पुलिस ने बाबा डॉ. संतोष सिंह भदौरिया व उसके सेवादारों के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज व गंभीर चोट पहुंचाने की धारा FIR दर्ज की। बताया गया है कि करौली बाबा डॉ. संतोष सिंह भदौरिया का आपराधिक इतिहास रहा है। वर्ष 1992-95 के बीच हत्या, सेवन सीएलए समेत कई आपराधिक मामले उस पर दर्ज हुए थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply