मेरठ में बड़े प्रकाशन हाउस के मालिक के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा

2 Min Read

मेरठ: जिले में गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने नामी प्रकाशन के घर और ऑफिस पर एक साथ छापेमारी की है. बता दें कि दो दिन पहले आयकर विभाग की टीम ने जिले में एक ग्रुप के डायरेक्टर के यहां छापेमारी की थी. वह कार्रवाई अभी पूरी भी नहीं हुई है, उससे पहले गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने नामी प्रकाशन के मालिक के घर और दफ्तर पर छापा मार दिया. सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को एक बड़े प्रकाशन के मालिक के दफ्तर और आवास पर एक साथ आयकर विभाग की टीम पहुंची . इसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई. मालिक की कोठी में आयकर की टीम ने डेरा डाल दिया है. अभी तक आयकर टीम का कोई भी सदस्य बाहर नहीं आया है. सूत्रों की मानें तो टीम प्रकाशन हाउस से संबंधित दस्तावेजों को खंगाल रही है. आयकर की यह कार्रवाई शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

जानकारी मिली है कि प्रकाशन हाउस के लिए जमीनों की खरीद फरोख्त करने वाले युवक के यहां भी टीम छापा मारने पहुंची है. बता दें कि बीते दिनों शहर के एक ग्रुप के दफ्तर में भी आयकर विभाग की टीम ने रेड मारी थी. हालांकि वहां आयकर विभाग की टीम को प्रवेश के दौरान विरोध भी झेलना पड़ा था. इस बार आयकर विभाग ने छापे के दौरान भारी पुलिस बल को साथ रखा है.

Share This Article
Exit mobile version