हापुड़ में ऑनर किलिंग: भाई द्वारा बहन की हत्या कर शव जलाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

1 Min Read
#image_title

संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा

चिता के पास जाकर जांच करती पुलिस

उत्तर प्रदेश: हापुड़ के थाना हाफिजपुर के एक गांव में भाई पर अपनी बहन की ऑनर किलिंग हत्या कर आनन-फानन में शव को जलाने का लगा आरोप है। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने मृतका की चिता से साक्ष्य इकठ्ठा कर फोरेंसिक लैब को भेजे है।

जानकारी के अनुसार, थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव रामपुर में एक भाई पर अपनी बहन की हत्या कर सबूत मिटाने को आनन-फानन में शव को जलाकर अंतिम संस्कार करने का आरोप लगा है। बताया गया कि मृतक बहन ने 2 दिन पूर्व अपनी हत्या की आंशका जताई थी। जिसके चलते पुलिस को तत्काल सूचना दी गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची हाफिजपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम के द्वारा चिता से सबूत इकट्ठे कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही आरोपी भाई फरार हो गया है। वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की सभी पहलुओं को लेकर गहनता से जांच कराई जा रही है। और मृतका की चिता से एकत्रित किए गए सबूत फॉरेंसिक लैब भेजे जा रहे है। जांच में दोषी पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version