दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुंबई पोर्ट से बरामद की 1800 करोड़ रूपये की हेरोइन

Manoj Kumar
2 Min Read

मुंबई: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुंबई के नवा शेरा पोर्ट पर दबिश देकर एक कंटेनर से 1800 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है। कंटेनर से 20 टन से ज्यादा हेरोइन से कोटेड मुलेठी बरामद हुई हैं। यह दिल्ली पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया  है।

दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुछ दिनों पहले 2 अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर टीम ने 1200 करोड़ की ड्रग बरामद की थी। उन दोनों विदेशी नागरिकों से गहन पूछताछ में खुलासा हुआ कि ड्रग से भरा एक कंटेनर मुंबई पोर्ट पर भी मौजूद है। इस सूचना पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम उनको लेकर मुबंई के नवा शेरा पोर्ट पर पहुंची और वहां दबिश देकर एक कंटेनर से 20 टन से ज्यादा हेरोइन से कोटेड मुलेठी बरामद कर दिल्ली ले आई है। बरामद हेरोइन की कीमत करीब 1800 करोड़ रुपये आंकी गई है।

मुंबई पोर्ट पर मौजूद हेरोइन से भरे कंटेनर को नार्कोटिक्स ब्यूरो और डीआरआई की टीम ने कई बार चेक किया लेकिन वे लोग इस नशे की खेप से अनजान बने रहे जो अपने आप में हैरान करने वाली बात है। इस नशे की खेप के तार नार्को टेरर से जुड़े बताए जा रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply