हापुड़: दहेज में 5 लाख और कार की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

102

संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा


हापुड़: पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दहेज के भूखे भेड़ियों के द्वारा दहेज में ₹5 लाख की नगदी और कार की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है।

दरअसल, पिलखवा क्षेत्र के एक मौहल्ला निवासी शिक्षिका ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज की मांग पूरी न करने पर मारपीट कर घर से निकालने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी अभिषेक वर्मा के दरबार में न्याय की अर्जी लगाई है। एसपी अभिषेक वर्मा के द्वारा पीड़िता की तहरीर पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के साथ महिला थाने में विभिन्न धाराओं में ससुराल पक्ष के 8 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। आरोपी लोगों की गिरफ्तारी को लेकर तलाश शुरू कर दी गई है।