हापुड़: खादर क्षेत्र में धधक रही कच्ची अवैध शराब की भट्टी, 40 लीटर कच्ची अवैध शराब सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

Manoj Kumar
1 Min Read
#image_title

संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा

हापुड़: गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खादर क्षेत्र के गांव नयाबास के जंगल में धड़क रही कच्ची अवैध अमिश्रित शराब बनाने वाली भट्टी पर थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मौके से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरणों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची अप मिश्रित शराब की सप्लाई करने वाले तीन शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि जनपद में नशीले मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसने को लेकर एसपी अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने बृजघाट रेलवे हाल्ट से नयागांव जाने वाले रास्ते पर जंगल में चल रही एक लघु कच्ची शराब बनाने वाली भट्टी पर छापामार कार्यवाही की।

पुलिस ने मौके से रामू पुत्र सुखलाल, नेपाल पुत्र सोमपाल निवासी नया बास, बॉबी पुत्र ओमवीर निवासी धतूरी थाना सलेमपुर बुलंदशहर को मौके से गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर 40 लीटर अवैध कच्ची शराब एक भट्टी 2 सिलेंडर बाल्टी शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद कर इनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। पुलिस की इस करवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply