
Hapur: बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सिकंदरपुर ककोडी में स्थिति एक भट्टे पर कार्य करने वाले मजदूर ने पत्नी का गला रेत कर हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर ककोडी में विजय वीर सिंह निवासी बुलंदशहर ईट भट्टा स्थित है। यहां मजदूर विष्णु निवासी लाउचपरा घंनेटा कूचबिहार पश्चिम बंगाल अपनी पत्नी प्रतिभा एवं दो बच्चियों के साथ मजदूरी का कार्य करता है।
बृहस्पतिवार की रात्रि में विष्णु अपनी बीवी बच्चों के साथ सोया था। सुबह देखा गया कि उसकी पत्नी का गला रेता हुआ शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। विष्णु घटना के बाद से फरार है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी मुकेश मिश्रा सीओ अशोक सिसोदिया ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए साक्ष्य इकट्ठे कर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भट्टे पर कार्यरत मुनीम गौरव ने बताया कि घटना के बाद से ही मृतिका प्रतिभा का पति विष्णु फरार है। पुलिस ने भट्टे पर कार्यरत मुनीम गौरव की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा