गाजियाबाद: मुरादनगर में मरीज बनकर आए बदमाशों ने की क्लीनिक के अंदर डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

2 Min Read
#image_title

संवाददाता: कपिल कुमार

मौके पर जमा भीड़

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद जिले के मुरादनगर  में शनिवार की रात लगभग 10 बजे अज्ञात बदमाशों ने एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश मरीज बनकर आए और डॉक्टर के केबिन में घुसकर एक के बाद एक कुल तीन फायर किए। इसमें से दो गोलियां डॉक्टर को लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने काफी देर तक मौके पर ही हंगामा किया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दरअसल, मुरादनगर कस्बे में आयुर्वेदिक डॉक्टर शमशाद ने अपने घर के बाहरी हिस्से में क्लीनिक खोल रखी है। शनिवार रात करीब 10 बजे वह अपनी क्लीनिक में बैठे थे। इसी दौरान बाइक पर आए कुछ बदमाश केबिन में घुसे। इन्होंने खुद को मरीज बताया और इलाज की बात करते करते अचानक तमंचा निकालकर डॉक्टर शमशाद पर फायरिंग झोंक दी। गोलियां लगने से डॉक्टर शमशाद की मौके पर ही मौत हो गई।

फायरिंग की आवाज सुनकर डॉ. शमशाद के परिजनों के साथ ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने मौके पर ही हंगामा करना शुरू दिया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोगों की पुलिस से भी झड़प हो गई।

हंगामे की सूचना पर पहुंचे DCP ग्रामीण ने लोगो को समझाते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीम CCTV कैमरों और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए बदमाशों को लोकेट करने की कोशिश कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version