दूसरी बिरादरी की लड़की शादी करने पर घरवाले मारते थे ताना‚ परेशान युवक ने फेसबुक लाइव के दौरान लगाई फांसी

घटना वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर गांव की है।  मृतक का नाम कणाद रघुवंशी था‚ जिसने 10 सितंबर 2021 को दूसरी बिरादरी की लड़की से लव मैरिज किया था।  पुलिस जांच में सामने आया कि घरवाले बात- बात पर कणाद रघुवंशी को ताना मारते थे‚  इससे वह बेहद परेशान था।

344
सांकेतिक चित्र

Varanshi:  दूसरी जाति की लड़की से प्रेमविवाह करने की कीमत एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। इंटरकास्ट मैरिज को लेकर घरवाले बात-बात पर ताना मारते थे‚ इससे परेशान होकर युवक ने फेसबुक पर लाइव होते हुए फांसी लगाकर जान दे दी।

घटना वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर गांव की है।  मृतक का नाम कणाद रघुवंशी था‚ जिसने 10 सितंबर 2021 को दूसरी बिरादरी की लड़की से लव मैरिज किया था।  पुलिस जांच में सामने आया कि घरवाले बात- बात पर कणाद रघुवंशी को ताना मारते थे‚  इससे वह बेहद परेशान था।

मरने से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है‚ जिसमें उसने परिजनों से माफी मांगी है।  सुसाइड नोट में उसने कहा है कि मैं अपने घर से हार गया…. अपने भाइयों से हार गया… अपना मानने वाले लोगों से हार गया… मैं अपनी पत्नी से माफी मांगता हूं और अपने पिता और परिवार से भी माफी मांगता हूं…. सुसाइड नोट में युवक ने आगे लिखा पिताजी मैं आपके लायक नहीं बन पाया…. जैसा आप चाहते थे… मै एक भी रूपया नहीं कमा पाया.. लेकिन लाख रुपए की इज्जत मैं आपकी करता हूं पापा… आप राएये मत.. हमार मूछ टाइट रखिए..

सुसाइड नोट में बस इतना लिखकर युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी।  घटना के समय परिवार के बाकी सदस्य लालपुर स्थित दूसरे घर पर थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि कणाद रघुवंशी वाराणसी के जाने-माने समाजसेवी लेनिन रघुवंशी का छोटा भाई था। घटना के वक्त निन रघुवंशी विदेश में ट्रेनिंग प्रोग्राम में गए हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।