शराब के नशे में हैवान बना पिता‚ 8 साल की बेटी काे पटक-पटककर मार डाला

बच्ची चीखती चिल्लाती रही लेकिन बेरहम पिता राकेश को जरा भी दया नहीं आई। कुछ ही देर में वह जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ी, जिसके बाद आरोपी उसे कंधे पर उठाकर ले जाने लगा। हालांकि इस दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया.

171
सांकेतिक चित्र

मध्यप्रदेश:  इंदौर में एक दरिंदे पिता ने अपनी 8 साल की बेटी को पीट-पीट कर मार डाला. शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आरोपी की जमकर पिटाई की।  बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया. पूरा मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के ऋषि महल का है. यहां रहने वाला राकेश देर रात शराब के नशे में घर पहुंचा। नशे की हालत में वह परिजनों से झगड़ने लगा। इसी बीच वह अपनी 8 साल की बेटी संध्या का सिर दीवार में दे मार कर मारपीट करने लगा।

बच्ची चीखती चिल्लाती रही लेकिन बेरहम पिता राकेश को जरा भी दया नहीं आई। कुछ ही देर में वह जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ी, जिसके बाद आरोपी उसे कंधे पर उठाकर ले जाने लगा। हालांकि इस दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया.

हालांकि विवाद की वजह अभी सामने नहीं आई है। घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों से पता चलता है कि आरोपी ने बेरहमी से बच्ची की हत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है। एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने कहा कि ‘पुलिस को सूचना मिली थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति शव को ले जा रहा है.

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। डीसीपी ने यह भी बताया कि आरोपी की पत्नी दो साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी। वह अपनी 70 वर्षीय मां और दो भाइयों और बेटी के साथ रहता था।