दिल्ली श्रद्धा मर्डर केस: कातिल आफताब की आज होगी कोर्ट में पेशी, नार्को टेस्ट की मांग

Manoj Kumar
2 Min Read
आरोपी आफताब

अशोक धवन

आरोपी आफताब

Shraddha walker murder case  बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को दिल्ली पुलिस आज साकेत कोर्ट में पेश कर उसकी हिरासत को आगे बढ़ाने की मांग करने के साथ ही वह आरोपी के नार्को टेस्ट की भी मांग करेगी। पुलिस ने बताया कि आफताब पूछताछ में रोजाना नए खुलासे कर रहा है। पुलिस सारे साक्ष्य जुटा रही है। आरोपी ने खुलासा किया कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसने शव को बाथरूम में रखा। इसके बाद उसने खाना मंगाकर शव के साथ ही बैठकर खाया था। जिसके बाद उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे।

मृतक युवती श्रद्धा

मृतका श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने कहा कि आफताब शातिर किस्म का इंसान है। और वह पिछले 5-6 महीने में सबूत मिटा चुका है। ऐसे में पुलिस को सच्चाई सामने लाने में थोड़ी दिक्कत होगी। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक आफताब को मौत की सजा नहीं दी जाती। श्रद्धा के पिता  ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने नार्को टेस्ट के लिए आवेदन किया। जिससे मुझे लग रहा है कि मुझे न्याय मिलने वाला है। अगर उसने अपराध किया है तो उसे फांसी दी जानी चाहिए। मुझे हमेशा लगा कि वह झूठ बोल रहा है, मैंने मुंबई और दिल्ली पुलिस से कहा था। 
 

सूत्रों के अनुसार हत्या के बाद आफताब ने खून के धब्बों को साफ करने के लिए बहुत सारे पानी का इस्तेमाल किया, जिसके कारण पानी का बिल ज्यादा आया और बिल लंबित हो गया। पुलिस को जानकारी मिली है कि आफताब और श्रद्धा पर 300 रुपये का पानी का बिल बकाया है। जबकि दिल्ली में एक परिवार को 20 हजार लीटर पानी फ्री है। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि आफताब नियमित रूप से बिल्डिंग की पानी की टंकी की जांच करने जाता था। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply