अशोक धवन
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पालम इलाके में एक युवक ने अपने ही परिवार के चारों लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी। मारे गए लोगों में माता-पिता, एक बहन और दादी शामिल हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी नशा करने के लिए घर वालों से पैसे मांगता था। घरवालों ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पालम इलाके में आरोपी केशव (25) नशा करता था और अक्सर घर वालों से पैसे मांगता था। केशव कुछ समय पहले नौकरी कर रहा था। नौकरी भी छूटने के बाद नशे की लत को लेकर लेकर उसका परिवार वालों के साथ उसका झगड़ा होता था। रोज-रोज के इस झगड़े से वह तंग आ गया था। कुछ समय पहले उसका गर्लफ्रेंड से भी ब्रेकअप हुआ था, जिसकी वजह से भी वह परेशान भी था ।परिवार वालो ने पैसे देने से मना कर देते थे तो उसने अपने ही घरवालों की हत्या की साजिश रची।
मंगलवार रात को भी उसने सबसे पहले दूसरी मंजिल पर रह रही अपनी दादी दीवानो देवी (75) से पैसे मांगे। दादी ने पैसे नहीं दिए तो उसने उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपनी मां दर्शना देवी (47) से मांगे। मां ने पैसे देने से मना कर दिया तो फिर मां की भी चाकू गोंदकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने पिता दर्शन सिंह (50) की हत्या कर दी। और फिर सबसे आखिर में उसने अपनी छोटी बहन उर्वशी (18) की भी चाकू से गोंदकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी भाग रहा थ तो चीखने चिल्लाने की आवाज के बाद पड़ोस में रहने वाले चाचा ने आरोपी को भागते हुए पकड़ लिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रात करीब 11:30 बजे सूचना मिली थी कि ऊपर वाले फ्लोर में चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो चारों तरफ खून बिखरा हुआ था और चारों लोग लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे। उन सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पालम पुलिस ने केशव को गिरफ्तार कर लिया है।