मनोज कुमार
मेरठ : परीक्षितगढ़ में हुई दीपक की हत्या के मामले में पुलिस ने सातवें दिन एक गड्ढे के अंदर से प्लास्टिक के कट्टे से दीपक का कटा सिर बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं किरकिरी के बाद एक रात में सिर बरामद होने की बात परिजनों और ग्रामीणों को हजम नहीं हो रही है। दीपक के भाई ने सिर की शिनाख्त कर ली है। हालांकि पुलिस को घटनास्थल से मात्र 20 मीटर दूर एक खेत से सिर बरामद करने में एक सप्ताह का समय लगने पर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
दरअसल, किला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी दीपक त्यागी का 27 सितंबर को सिर कटा शव बरामद हुआ था। हत्यारोपी उसका सिर काट कर ले गए थे। सिर को बरामद करने के लिए छह दिन से पीएसी, पुलिस फोर्स, डॉग स्क्वायड सहित कई पुलिस टीमें लगी थीं। सभी टीमों ने घटनास्थल से चार किलोमीटर दूरी तक जंगल व नालों की खाक छानी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी। वहीं हत्याकांड का खुलासा न होने से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ने पर रविवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम करते हुए महिला ने पुलिस को चूड़ियां सौंपी थी।
जिसे पुलिस प्रशासन की खूब किरकिरी हुई थी। इसके अगले ही दिन यानी आज सुबह पुलिस ने कटा सिर ढूंढ लिया। उसके भाई ने कटे सिर की पहचान की है। दीपक का सिर मिलने के बाद मृतक के आवास पर ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है। पुलिस ने मामले में एक फैमीद नट नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। सुरक्षा के मद्देनजर आरोपी के घर पर पुलिस तैनात की गई है।