मेरठ में गौ-तस्करों ने दरोगा को मारी गोली‚ बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचाई जान

आँखों देखी
2 Min Read
पकड़े गए आरोपी
पकड़े गए आरोपी

Meerut: सरधना क्षेत्र के बपारसी गांव के जंगल में पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक गौतस्कर गोली लगने से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने भी पुलिस पर फायरिंग की. बदमाशों की एक गोली इंस्पेक्टर को भी जा लगी। हालांकि बुलेट प्रूफ जैकेट होने से उसकी जान बच गई. इस मौके पर एक गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गया. जबकि दूसरा भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि बुधवार रात गोकशी की घटना की जानकारी मिली। तभी दो आरोपी कार में गोवंश ले जा रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी. मुठभेड़ में गो तस्कर यूसुफ पुत्र इकरामुद्दीन निवासी लिसाड़ी गेट, मेरठ गोली लगने से घायल हो गया। जबकि एक गौ तस्कर के फरार होने का काम किया गया।

पुलिस ने दूसरे आरोपी शादाब पुत्र इसाक सेक्टर 11 शास्त्री नगर मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। जबकि घायल को उपचार के लिए सीएचसी सरधना भेजा गया। वे बिना नंबर की सफेद स्कार्पियो में गाय बांधकर गोकशी करने जा रहे थे। जबकि पशु तस्करों की फायरिंग में एसआई दीपक कुमार के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लग गई.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply