मनोज कुमार
उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर जिले के बीबीनगर थाना क्षेत्र के केशोपुर सठला गांव में एक ईंट भट्ठे पर सो रहे चौकीदार की हत्या कर बदमाश भट्टे से ट्रेक्टर लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल की। जिसके पश्चात चौकीदार के शव का पांचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, बीबीनगर थाना क्षेत्र के अलाबास बातरी गांव निवासी हेमराज (60) केशोपुर सठला गांव में एक ईंट भट्ठे पर चौकीदारी करते है। रविवार रात को किसी समय बदमाशो ने भट्टे पर सो रहे हेमराज को उसकी चारपाई से बांधकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। चौकीदार की हत्या करने के बाद बदमाश ईंट भट्ठे में खड़ा ट्रैक्टर भी अपने साथ ले गये।
सोमवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव पड़ा देखा और घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। थाना प्रभारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पूर् मामले की जांच की जा रही है। मृतक के पुत्र रोशन ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ तहरीर दी है।