
उत्तर प्रदेश: बिजनौर में शादी से एक दिन पहले दुल्हन प्रेमी के साथ फरार हो गई। दुल्हन के फरार होने का पता चलने पर बारात लेकर आने की तैयारी कर रहा दूल्हा और उसके परिजन दंग रह गए। उधर दूल्हा व दुल्हन पक्ष की शादी की सारी तैयारी धरी की धरी रह गईं। इस मामले में कार्यवाहक थानाध्यक्ष सुदेशपाल ने बताया कि प्रेमी युगल को बरामद कर लिया गया है। युवती का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद न्यायालय में बयान कराए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, नूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की दो बेटियों की मंगलवार को अलग अलग जगह से बारात आनी थी। उसने शादी की पूरी तैयारी कर रखी थी और दोनों बारात के लिए खाना आदि भी तैयार हो गया था। देर रात करीब 11 बजे उसकी छोटी बेटी गांव के ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। दुल्हन के फरार होने का पता लगने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। काफी देर तक परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कहीं पता नही लगा।
छोटी बेटी का कोई सुराग नहीं लगने पर उसके पिता ने थाने पहुंचकर गांव के विशाल सैनी सहित तीन के खिलाफ पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर, शादी के चंद घंटों पहले दुल्हन के फरार होने का पता चलने पर दूल्हा पक्ष सकते में रह गया। बारात लेकर आने की तैयारी कर रहा दूल्हे के अरमानों पर पानी फिर गया।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक दिन ही सगी बहनों की बारात आनी थी। छोटी बहन के फरार होने से उसकी शादी कैंसिल हो गई है। बड़ी बहन की बारात आई है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष सुदेशपाल ने बताया कि प्रेमी युगल को बरामद कर लिया गया है। युवती का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद न्यायालय में बयान कराए जाएंगे।