अलीगढ़: घर के बाहर खेल रही बच्ची बुलाने पर भी नही आई तो बेरहम मां ने  सैनिटाइजर डालकर मासूम को जिंदा जलाया

Manoj Kumar
3 Min Read
#image_title
मासूम बच्ची, साक्ष्य इकठ्ठा करती पुलिस

उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में अतरौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर बढेरा में रविवार शाम को पिचकारी से खेल रही छह साल की मासूम बच्ची के ऊपर उसकी मां ने गुस्से में सैनिटाइजर फेंक दिया। अचानक सैनिटाइजर ने आग पकड़ ली और बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात्रि में ही बच्ची के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। किसी ने ट्विटर पर डीजीपी से शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने गांव जाकर जली हुई चिता से साक्ष्य इकट्ठा किए और मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, थाना अतरौली के गांव मोहम्मदपुर बढेरा निवासी भानु प्रताप सिंह किसान हैं। उनके तीन बच्चे हैं। सबसे छोटी बेटी वंदनी (6 वर्ष) रविवार की शाम को अन्य बच्चों के साथ घर बाहर बने मंदिर के निकट खेल रही थी। बच्चे खेलते हुए आपस मे झगड़ते हुए मस्ती कर रहे थे। भानुप्रताप की पत्नी आशा देवी ने कई बार बच्चों को घर आने के लिए आवाज लगाई, लेकिन बच्चे घर नहीं गए और वहीं खेलते रहे। कुछ देर बाद जब बच्चे घर पहुंचे तो आशा देवी ने उनकी पिटाई कर दी।

बच्ची की मां आशा देवी ने वंदनी के ऊपर गुस्से में सैनिटाइजर डाल दिया। किसी प्रकार सैनिटाइजर ने आग पकड़ ली और वंदनी गंभीर रूप से झुलस गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनो ने रात में ही बच्ची के शव का भानुप्रताप सिंह के ही सरसों के खेत में अंतिम संस्कार कर दिया गया। ट्विटर पर शिकायत होने पर हरकत में आई पुलिस ने जली हुई चिता पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस ने घर जाकर भी इस घटना के बारे में जानकारी ली।

इस मामले में सीओ मोहसिन खान ने बताया कि मां द्वारा बच्ची को जलाकर मारने की सूचना मिली थी। महिला के खिलाफ धारा 302 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस जरूरी साक्ष्य एकत्रित कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply