मेलबर्न में कोहली का विराट प्रदर्शन, रोमांचक मैच ने भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया

Manoj Kumar
4 Min Read

मनोज कुमार

टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर महामुकाबला खेला गया। भारत ने अपने चिरप्रतिद्वंदी  पाकिस्तान को सुपर-12 के अपने पहले रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। जवाब में भारत ने आखिरी गेंद पर छह विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। विराट कोहली ने देश के सभी क्रिकेट फैंस को दिवाली का तोहफा दिया है। उन्होंने इस मैच में 53 गेंदों में नाबाद 82 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया है।

बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पाक टीम को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पाक ओपनर बाबर आजम और रिजवान को भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सस्ते में चलता कर दिया। जिसके चलते पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम के ऊपरी क्रम के चार बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, को पाकिस्तानी गेंदबाजों की सस्ते में पवेलियन भेज दिया। एक वक्त टीम इंडिया का स्कोर 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए।

इसके बाद हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली ने संभलकर खेलते हुए पांचवें विकेट के लिए 78 गेंदों में 113 रन की साझेदारी निभाई। आखिरी पांच ओवर में भारत को जीत के लिए 60 रन की जरूरत थी। 16वें ओवर में पाक गेंदबाज ने केवल छह रन बनने दिए। इसके बाद 17वें ओवर में भी केवल छह रन बने। 18वें ओवर में विराट कोहली ने बल्लेबाजी का गियर बदलते हुए  शाहीन अफरीदी के ओवर में तीन चौके लगाए। इसके साथ ही भारतीय बल्लेबाजों ने 18वें ओवर में भारत ने 17 रन बटोरे। इस तरह आखिरी दो ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 31 रन चाहिए थे। 19वा ओवर में कोहली ने हारिस रऊफ की आखरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाए।

20वें ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी। मोहम्मद नवाज गेंदबाजी के लिए आए और पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या को आउट कर पवेलियन भेज दिया। हार्दिक 37 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी गेंद पर कार्तिक ने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर कोहली ने दो रन लिए। चौथी गेंद पर कोहली ने छक्का लगाया। अंपायर ने हाइट की वजह से इसे नो बॉल दिया। इसके बाद नवाज ने फ्री हिट में वाइड बॉल डाली। चौथी गेंद पर कोहली ने बाई में तीन रन लिए। पांचवीं गेंद पर कार्तिक आउट हो गए। वह एक रन बना सके। आखिरी गेंद पर नवाज ने पहले वाइड बॉल फेंकी और इसके बाद अश्विन ने एक रन लेकर मैच जिता दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply