बिहार: वैशाली में बुधवार को पेट्रोलियम टैंकर में वेल्डिंग के दौरान ब्लास्ट से टैंकर ट्रक के ड्राइवर, खलासी और वेल्डिंग करने वाले की मौत हो गई। ब्लास्ट के बाद पेट्रोल टैंकर का पिछला हिस्सा फटकर सड़क पर गिर गया जिसकी चपेट में आकर कुछ लोग बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 22 को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र में कटरमाला हाजीपुर- मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर गोढिया पुल के पास एक वेल्डर की दुकान के पास हाजीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही एक गाड़ी रूकी। ड्राइवर ने टैंकर के पिछले हिस्से में वेल्डिंग का काम करने को कहा। वेल्डिंग के दौरान अचानक उस टैंकर में भयानक ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि टैंकर का पिछला हिस्सा उछलकर 20 फीट दूर जा गिरा।
टैंकर का धमाका इतना जबरदस्त था कि वेल्डर दुकानदार वकील सहनी समेत टैंकर के चालक और खलासी के शव के चीथड़े उड़ गए। टैंकर की तेज आवाज से वहां अफरातफरी मच गई। वहां का नजारा देख लोगों का कलेजा कांप उठा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दुर्घटना में मारे गए तीनों लोगो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे 22 पर जाम लगा दिया जाम लगने की वजह से कई घंटों से सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।
उल्लेखनीय है कि रविवार रात ही वैशाली जिले में एक बेलगाम ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे पूजा स्थल पर लोगों की भीड़ को कुचल दिया था। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। वहीं दो दिन बाद ही अब एक बार फिर से वैशाली में ही टैंकर ब्लास्ट हुआ है। गनीमत यह रही कि टैंकर खाली था इसमें पैट्रोल या डीजल भरा नहीं था अन्यथा एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।