बागपत: सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत, खाई में ट्रैक्टर गिरने से हुआ हादसा

1 Min Read

Baghpat: बागपत के टांडा गांव पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जिसका शव और ट्रैक्टर सड़क किनारे खाई में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

छपरौली के संत नगर निवासी जितेंद्र ने बताया कि उसका चचेरा भाई नितिन ट्रैक्टर चलाता था। जो धूल की दुकान में व्यस्त था. बताया कि शुक्रवार को नितिन ने दुकान से छुट्टी ली थी। लेकिन दुकानदार ने उसे यह कहकर बुलाया कि कुछ जरूरी काम है. बताया कि नितिन देर रात घर लौट रहा था। लेकिन घर नहीं लौटा.

जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि टांडा पेट्रोल पंप के पास खाई में नितिन का शव और ट्रैक्टर पड़ा हुआ है. वहीं शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि रात में मौसम खराब होने के कारण ट्रैक्टर वाहन से टकराकर खाई में गिर गया। जिससे नितिन की मौत हो गई। इस मामले में थाना प्रभारी रवि रतन सिंह का कहना है कि पत्र मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version