बागपत: बुलेट सवार युवको ने की ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई‚ चलान को लेकर हुआ था विवाद

आँखों देखी
2 Min Read
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र

बागपत।  शुक्रवार को बागपत जिले के बड़ौत में दिल्ली बस स्टैंड के पास वाहन चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी से तीन-चार युवकों ने मारपीट कर दी। घटना के बाद आरोपी युवक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इस संबंध में यातायात पुलिसकर्मी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।

जानकारी की अनुसार ट्रैफिक पुलिसकर्मी सतेंद्र शुक्रवार को दिल्ली बस स्टैंड पर वाहनों की जांच कर रहे थे, तभी बुलेट पर तीन-चार युवक वहां से गुजरे। जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने गोली चला दी. किसी तरह 100 मीटर आगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी सतेंद्र ने लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया। इससे गुस्साए युवकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी सतेंद्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वहां भीड़ जमा हो गई.

वहीं, मारपीट के बाद आरोपी युवक पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवकों की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। इस संबंध में घायल पुलिसकर्मी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं, दिल्ली बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से मारपीट करने वाले युवक की पहचान की जा रही है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply