Connect with us

अमरोहा

UP: उन्नाव में रिश्वत लेते हुए सिपाही का वीडियो वायरल‚ एसपी ने किया सस्पेंड

Published

on

Unnao News:  उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में एक हेड कांस्टेबल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के पूर्व चौकी से जुड़ा हुआ है।  जानकारी मिल रही है कि आरोपी सिपाही गवाही के कागज को तस्दीक करने के बदले पीड़ितों से रिश्वत के रुपए ले रहा था।  इसी दौरान किसी ने उसकी यह वीडियो बना ली और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि बाइक पर बैठा एक पुलिसकर्मी सामने खड़े हुए दो व्यक्तियों से रुपए ले रहा है।  वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की जांच क्षेत्र अधिकारी को सौंप दी थी।  जांच में आरोप सही मिलने के बाद पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की गई है।

मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया है कि इस पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्र अधिकारी सफीपुर को दी गई है।  दोषी मिलने पर हेड कांस्टेबल कृष्ण बहादुर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। 

अमरोहा

अमरोहा: कमरे में कोयला जलाकर सोया था परिवार, दम घुटने से तीन सगे भाई बहन सहित 5 की मौत, दो की हालत गंभीर

Published

on

मौके पर जमा भीड़

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सैदनगली थानाक्षेत्र के गांव अल्लीपुर भूड़ उर्फ ढक्का मोड़ में ठंड से बचने के लिए घर के कमरे में कोयला जलाकर सो रहे ट्रक चालक के परिवार के तीन सगे भाई बहन सहित 5 लोगो की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई हैं। अंदर से दरवाजा बंद होने पर ग्रामीणों ने घर में लगे शीशे तोड़कर सभी लोगों को कमरे से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। एडीएम और एएसपी ने मुआयना किया।

जानकारी के अनुसार, ढक्का मोड़ निवासी रईसुद्दीन का घर गांव के बाहर बना हुआ है। रैसुद्दीन ट्रक चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। सोमवार की शाम को सिहाली जागीर के रहने वाले उनके साले रियासत अपनी बेटी महक के साथ आए हुए थे। जबकि धनौरा के रहने वाले साढू़ आस मोहम्मद की बेटी कशिश भी रईसुद्दीन के घर आई हुई थी। सभी लोग खाना खाने के बाद घर के कमरे में सोए थे। इस दौरान उन्होंने ठंड से बचने के लिए कोयले का अलाव जलाकर कमरे में रख लिया।

मंगलवार दोपहर बाद ट्रक चालक रईसुद्दीन ने अपने घर के नंबर पर फोन किया तो किसी ने कॉल रिसीव नहीं की। कई बार कॉल करने पर भी किसी ने फोन नही उठाया तो उसने अपने छोटे भाई गबरू को फोन करके पत्नी हुसन जहां से बात करने के लिए कहा। करीब पांच छह बजे गबरू बात कराने घर पहुंचा तो काफी आवाज लगाने पर भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला। किसी अनहोनी की आशंका के चलते आसपास के लोगों की भीड़ घर के पास जमा हो गई।

गबरू समेत कुछ लोग छत से सहारे घर में दाखिल हुए। इस दौरान देखा सभी लोग अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं। उनके मुंह से छाग आ रहे थे। ग्रामीणों ने घर में लगे शीशे तोड़ दिए और सभी लोगों को कमरे से बाहर निकालकर नगली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रईसुद्दीन की बेटी सोनम (20) बड़ा बेटा जैद (16), छोटा बेटा माहिर (11) साले की बेटी महक (15) और साढू़ की बेटी कशिश (8) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि रियासत और हुसन जहां को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया।

दम घुटने से पांच लोगों की मौत की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़ गए। तुरंत ही एडीएम सुरेंद्र सिंह और एएसपी राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी जुटाई। वहीं तीन भाई बहनों सहित 5 की मौत से आसपास के क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई।

Continue Reading

अमरोहा

अमरोहा: करवा चौथ पर पत्नी के लिए व्रत रखने को कनिष्ठ सहायक ने लिखा CMO को लेटर

Published

on

अमरोहा: सीएमओ ऑफिस में तैनात एक कर्मचारी का छुट्टी के लिए दिया गया लेटर चर्चा का विषय बना हुआ है. कर्मचारी ने छुट्टी का कारण करवाचौथ पर पत्नी की सेवा बताया है. लिखा है कि उसे पत्नी के लिए व्रत रखना है, इसलिए छुट्टी दे दी जाए. कर्मचारी का छुट्टी के लिए दिया गया यह लेटर सोशल मीडिया पर वायरल तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि हमारा चैनल इसकी पुष्टि नहीं करता है।

सीएमओ ऑफिस में कनिष्ठ लिपिक: करवाचौथ के लिए छुट्टी मांगने वाला कर्मचारी सीएमओ ऑफिस में कनिष्ठ लिपिक है. सोशल “मीडिया पर वायरल लेटर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम लिखा गया है. जबकि कर्मचारी का नाम राजकुमार बताया जाता है. कर्मचारी ने लेटर में करवाचौथ पर दफ्तर आने में असमर्थता जताई है. कर्मचारी

क्या लिखा है लेटर में: राजकुमार ने लिखा है- करवाचौथ पर मुझे अपनी पत्नी की सेवा करनी है, जिसके कारण घर में सुख-शांति और खुशहाली आती है. उस महान धर्मपत्नी की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखना है. जिस कारण में ऑफिस आने में असमर्थ हूं. यह लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. इस पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

वालरल लेटर

सीएमओ ने जारी किया नोटिस : जब इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतपाल सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि दफ्तर में राजकुमार कनिष्ठ सहायक है. उसने पोर्टल पर आवेदन कर अवकाश ले लिया है, मगर उसमें करवाचौथ का जिक्र नहीं किया गया है. लेकिन एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें करवाचौथ व्रत रखने और पत्नी की सेवा करने की बात लिखी गई है. इस संबंध में हमने नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है. अगर जवाब स्पष्ट नहीं मिला तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।

Continue Reading

अमरोहा

Paryagraj: अतीक अहमद की कब्र पर कांग्रेस नेता ने चढ़ाया तिरंगा‚ भारत रत्न देने की मांग‚ मचा हड़कंप

Published

on

अतीक की कब्र पर तिरंगा चढाने वाला नेता

atiq ahmed murder latest news: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद पिछले कई दिनों मीडिया में सुर्खियां बनी हुई है।  अतीक की मौत के बाद एक-एक करके उसके कई गुनाहों की जानकारी भी आम लोगों के सामने आ रही है‚ जिससे यह पता चलता है कि वह कितना बड़ा मफिया था।

इस बीच प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।  दरअसल प्रयागराज में एक कांग्रेस नेता ने अतीक अहमद की कब्र पर तिरंगा चढ़ाते हुए माफिया उसे भारत रत्न दिए जाने की मांग की है। इस नेता को कांग्रेस ने हाल ही में पार्षद पद का टिकट दिया है।  हालांकि मामला सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस नेता को तुरंत पार्टी से बाहर निकाल दिया है‚ साथ ही उसकी पार्षद पद की उम्मीदवारी भी वापस ले ली है।

यह भी पढ़ें- ATIQ AHMED MURDER CASE LATEST UPDATE: अतीक-अशरफ की मौत के बाद इन लोगों को हुआ करोड़ों का फायदा

अपनी इस अजीब हरकत से चर्चा में आए कांग्रेस नेता का नाम राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू है।  राजकुमार को कांग्रेस पार्टी ने प्रयागराज के वार्ड नंबर 43 से पार्षद पद का प्रत्याशी बनाया था‚ लेकिन अचानक से राजकुमार मंगलवार को अतीक अहमद की कब्र पर पहुंचा और अतीक की कब्र पर तिरंगा चढ़ा दिया। यही नहीं राजकुमार ने अतीक अहमद को भारत रत्न दिए जाने की भी मांग की।

उसने कहा कि जब मुलायम सिंह को पदम विभूषण मिल सकता है तो अतीक अहमद को भारत रत्न क्यों नहीं मिल सकता है। मामला सामने आने के बाद कांग्रेस जिला मुख्यालय में हड़कंप मच गया।  आनन-फानन में रज्जू को पार्टी से बाहर कर दिया गया है।  कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने बताया कि अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग करने वाले तथाकथित कांग्रेस नेता को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है।  उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होने कहा है कि पार्टी का उसके बयान से कोई लेना देना नहीं है।  

Continue Reading
Advertisement

Trending