Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में एक हेड कांस्टेबल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।
बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के पूर्व चौकी से जुड़ा हुआ है। जानकारी मिल रही है कि आरोपी सिपाही गवाही के कागज को तस्दीक करने के बदले पीड़ितों से रिश्वत के रुपए ले रहा था। इसी दौरान किसी ने उसकी यह वीडियो बना ली और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि बाइक पर बैठा एक पुलिसकर्मी सामने खड़े हुए दो व्यक्तियों से रुपए ले रहा है। वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की जांच क्षेत्र अधिकारी को सौंप दी थी। जांच में आरोप सही मिलने के बाद पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की गई है।
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया है कि इस पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्र अधिकारी सफीपुर को दी गई है। दोषी मिलने पर हेड कांस्टेबल कृष्ण बहादुर सिंह को निलंबित कर दिया गया है।