मशहूर इंस्टाग्राम स्टार जसनीत कौर को पुलिस ने किया गिरफ्तार‚ प्रेम जाल में फसाकर लोगों को ब्लैकमेल करने आराेप

आँखों देखी
2 Min Read
ब्लैकमेलर जसनीत कौर
ब्लैकमेलर जसनीत कौर

चण्डीगढ़:  इंस्टाग्राम पर अपने अश्लील फोटो और वीडियो डालकर फेमस हुई जसनीत कौर को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  जसनीत कौर पर लोगों को ब्लैकमेल करने और मोटी रकम वसूलने का आरोप है।  पुलिस जसनीत कौर से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि वह अब तक दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। 

पंजाब पुलिस जसमीत कौर को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।  जानकारी के अनुसार संगरूर की रहने वाली जश्नीत कौर के पिता की मौत हो चुकी है।  पैसे कमाने के लिए उसने कुछ साल पहले इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया था।  जहां उसने अपनी अश्लील वीडियो और फोटो डालने शुरू किए।

यह भी पढ़ें- ब्लैकमेल कर रही थी प्रेमिका‚ प्रेमी ने हत्याकर बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर किया अपलोड

जसनीत कौर फिल्मी गानों पर अपनी अश्लील रील भी बनाती थी।  धीरे-धीरे इंस्टाग्राम पर जसमीत कौर के लाखों फॉलोवर हो गए।  पुलिस ने बताया कि जश्नीत इंस्टाग्राम के माध्यम से ही लोगों को पहले अपने प्यार के जाल में फंसाती थी और फिर उन्हें ब्लैकमेल करके मोटी रकम वसूलती थी।  पैसे ना देने वालों को जश्नीत कौर अपने दोस्तों से धमकियां दिलवाती थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि जसनीत कौर के पास 75 लाख रूपए की एक BMW कार भी है।

पुलिस ने जश्नीत कौर पर कार्यवाही तब की जब उसने लुधियाना के एक कारोबारी गुरबीर सिंह को फसाने की कोशिश की। पंजाब पुलिस ने बताया कि जसनीत कौर ने गुरबीर सिंह से एक करोड़ की डिमांड की थी और नहीं देने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी थी।  गुरबीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मोहाली थाने में मुकदमा दर्ज किया और जसनीत कौर को गिरफ्तार कर लिया।  जसनीत कौर से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।  पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अब तक जसमीत कौर ने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply