हापुड: देवली गोलीकांड में एक घायल की मौत, 30 घंटे बाद भी पुलिस के खाली हाथ

Manoj Kumar
2 Min Read

संवाददाता: गुफरान चौधरी

उत्तर प्रदेश: हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव देवली गोलीकांड में घायल एक युवक सरफुद्दीन पुत्र सत्तार ने सोमवार दोपहर बाद इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। सरफुद्दीन की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सरफुद्दीन

आपको बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव देवली में रविवार की सुबह वीरेंद्र गुर्जर पुत्र शक्ति सिंह, सुजीत पुत्र मुन्नी भाटी नानपुर देवली मार्ग स्थित अपने खेतों पर मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे। वापस लौटते समय दोनों पर पल्सर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली बरसानी शुरू कर दी इसी दौरान सरफुद्दीन भी वहीं पर घूम रहा था। उसने गोली मारते देख सरफुद्दीन ने शोर मचाया तो बदमाश ने सरफुद्दीन के पेट में  गोली मारकर फरार हो गए थे।

https://aankhondekhilive.in/crime/hapur-in-simbhaoli-area-miscreants-fired-on-3-people-who-came-out-on-morning-walk-condition-critical/

सूचना मिलते ही परिजनो सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेरठ के न्युटीमा अस्पताल में भर्ती कराया। सुजीत पुत्र मुन्नी भाटी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। वही इस हादसे में घायल तीनों व्यक्तियों में से सरफुद्दीन पुत्र सत्तार ने सोमवार दोपहर बाद दम तोड़ दिया। सरफुद्दीन की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए हैं। लेकिन घटना के 30 घंटे बाद भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है। जिसको लेकर परिजनो और ग्रामीणों में रोष है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply