UP में बारिश का कहर जारी‚ बहराइच में दीवार गिरने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत

आँखों देखी
2 Min Read
विलाप करते हुए परिजन

बहराइच: उत्तर प्रेदश में पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश का कहर लगातार जारी है। शनिवार को बारिश के कारण बहराइच जनपद मे कोतवाली नानपारा के ग्राम पंचायत नानपारा देहात के मजरा कहारन में दीवार गिरने से एक 10 साल के बच्चे की मृत्यु हो गई। पुलिस ने पंचनामा के आधार पर मृतक के परिजनों को सौंप दिया l मृतक का अंतिम संस्कार किया जा रहा है । आपको बता दें कि बीते शुक्रवार की रात मूसलाधार तेज बारिश हुई बारिश के निकल जाने के बाद सुबह करीब 8:00 बजे ग्राम कहारनपुरवा निवासी कक्षा 06 का छात्र मोहित कुमार 10 वर्ष पुत्र मनोज कुमार साइकिल से सब्जी लेने के लिए मिहींपुरवा बायपास तिराहा पर गया था वहां से वापस आ रहा था।

जैसे ही वह मोइनुद्दीन भट्टे वाले के प्लाट के पास पहुंचा अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई और साइकिल सहित मोहित भी उसी में दब गया सूचना मिलते ही ग्रामीण दौड़ पड़े ग्रामीणों ने जल्दी-जल्दी ईटा हटाकर मोहित को निकाला तब तक उसकी मृत हो चुकी थी l इस घटना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से बात की मृतक के पिता ने कहा कि वह पोस्टमार्टम नहीं करना चाहता है इसके बाद पंचनामा के आधार पर मृतक के परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं । बताया जाता है कि जिस जमीन की दीवार गिरी है वाह जमीन विवादित थी बीते वर्षों में दो पक्षों में सुलह हो गया और जल्दबाजी में दीवार उठा ली गई दीवार में आरसीसी पिलर नहीं थे जिसके कारण तेज बारिश होने से दीवार अचानक गिर गई ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply