मेरठ: अग्निवीर भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले चार गिरफ्तार, नकदी-दस्तावेज बरामद

Manoj Kumar
2 Min Read

मेरठ : अग्निवीर भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले चार गिरफ्तार लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से दो लाख 35 हजार रुपये की नगदी और कई अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। ये सभी उन लोगो को अपना शिकार बनाते है जिनके दस्तावेज अधूरे हैं या उनकी उम्र निकल चुकी हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले अग्निवीर भर्ती में फर्जीवाड़ा करने का प्रयास करने वाले सेना के हेड कांस्टेबल को तीन दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था।

मेरठ आर्मी इंटेलिजेंस और मुजफ्फरनगर सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले में चल रही अग्निवीर सेना भर्ती में फर्जी दस्तावेज बनाकर अभ्यर्थियों को भर्ती दिखवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को कंपनी बाग के पास  से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज, मोबाइल, 2.35 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। चारो की पहचान (1) सिकंदर सिंह, निवासी थाना चांदीनगर, बागपत (2)अनुज चौधरी थाना सोनकपुर, मुरादाबाद, (3) प्रशान्त चौधरी  थाना हजरत गढी, संभल और हिमांशु चौधरी के रूप में हुई है।

आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि गिरोह उन लोगों को टारगेट करता था,  जिनकी उम्र अग्निवीर सेना भर्ती के लिए निकल चुकी थी या जिनके दस्तावेज पूरे नहीं थे। आरोपी इन लोगों के फर्जी दस्तावेज, फर्जी मार्कशीट बनाने के बाद इन्हें अग्निवीर में भर्ती कराने का काम करते थे। इस काम के लिए प्रति अभ्यर्थी डेढ़ से दो लाख रुपये की रकम ले रहे थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply