लखीमपुर खीरी: सड़क हादसे में घायल को देख रही भीड़ को ट्रक ने रौंदा, 5 की मौत, आधा दर्जन घायल; सीएम योगी ने जताया दुःख

Manoj Kumar
3 Min Read
#image_title

उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शनिवार शाम एक कार और स्कूटी की टक्कर के बाद घायलों को देखने के लिये गांव वालो को एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को बेरहमी से रौंद दिया। इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उधर, सीएम योगी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताते हुए तेजी से राहत बचाव के निर्देश दिये।

जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब 7.30 बजे पीलीभीत बस्ती मार्ग पर पनगी खुर्द गांव के पास स्कूटी व कार की टक्कर हो गई थी, जिसमें एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसी बीच घायल को देखने के लिए गांव के लोगों का सड़क किनारे जमावड़ा लग गया। दो कार सवार ने भी गाड़ी रोककर घायलों की हालत का जायजा लेने के लिए रुक गए। इसी बीच बहराइच से लखीमपुर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक (यूपी 31 टी 8749) ने सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मारे हुए भीड़ को रौंदता चला गया। 

इस भीषण सड़क  हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि आधा दर्जन गंभीर रुप से घायल हुए हैँ। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस बीच ट्रक चालक मौका पाकर वहां से भाग निकला। हादसे में सी तरह सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर सीओ सिटी संदीप सिंह और एसपी गणेश प्रसाद साहा भी पहुंचे। हालांकि, उन्होंने चार मौतों की पुष्टि की। कहा कि पहली प्राथमिकता घायलों के उपचार कराने की है। बाद में घटना के कारणों की जांच की जाएगी।

मृतकों की पहचान, पारस निषाद (84),
करन निषाद (14), रिजवान (20) सभी निवासीगण पनगी खुर्द, करूणेश वर्मा (30) निवासी तीरथपुर ककरहा व एक अज्ञात के रूप में हुई है। वहीं  मोईन खान (35), रोहित कुमार (22), जगतपाल (21) अर्चना (34), लखन पाल पांडे व एक अन्य घायल हुए हैं। हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने डीएम और पुलिस अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply