कानपुर: सेप्टिक टैंक मे उतरे 3 मजदूरों की जहरीली गैस से मौत

Manoj Kumar
1 Min Read

उत्तर प्रदेश: कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में रविवार को सेप्टिक टैंक में शटरिंग खोलने उतरे तीन मजदूरो की जहरीली गैस से हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, बर्रा थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में कुशल गुप्ता घर बनवा रहे हैं। मकान में मानकों के विपरित एक सेप्टिक टैंक बना हुआ है। रविवार को उसमे कुछ काम करने के लिए मजदूर शिवा तिवारी (25), अंकित पाल (28) और अमित कुमार (26) घुसे थे। अचानक से उनका दम घुटने लगा।लोगों ने तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने एक-एक कर तीनों को मृत घोषित कर दिया।

एसीपी गोविंद नगर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि   घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply