हरदोई: शादी के 45 दिन बाद ही फंदे पर लटके मिले पति-पत्नी के शव, परिवार में मचा हड़कंप

581

संवाददाता: शमशुद्दीन खान

हरदोई: बिलग्राम के मोहल्ला मलकंठ में एक घर के अंदर फंदे पर लटक रहे पति-पत्नी के शवों को देखकर कोहराम मच गया। शव को लटकता देख परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह और सीओ बिलग्राम सत्येन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और छानबीन की।

जानकरी के अनुसार कोतवाली बिलग्राम के मोहल्ला मलकंठ निवासी गुफरान के 20 वर्षीय पुत्र कफील की शादी इसी साल 28 फरवरी को तपनौर की 18 वर्षीय महजबी के साथ हुई थी। कफील ऑटो ई-रिक्शा चलाता था। शुक्रवार को वह अपनी ससुराल तपनौर से पत्नी को विदा करा कर लौटा था। शुक्रवार की रात को घर के सभी लोगों ने खाना खाया, कफील और उसकी पत्नी महजबी के साथ पुराने घर में रहता था, जबकि बाकी लोग दूसरे मकान में मकान में रहते थे। उसी बीच दोनों ने वहीं दुपट्टे से लटक कर फाँसी लगा ली।

इसका पता होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्ज़े में ले लिया। कफील और उसकी पत्नी ने ऐसा क्यों किया यह किसी को समझ नही आ रहा। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह और सीओ बिलग्राम सत्येन्द्र सिंह वहां पहुंचे। थानाध्यक्ष फूलसिंह ने बताया मामले की जांच पड़ताल की जा रही है