अमेरिका के वांटेड रत्नेश भूटानी को मेरठ STF ने आगरा से दबोचा, इंटरपोल से जारी था रेड कार्नर नोटिस

Manoj Kumar
2 Min Read

मनोज कुमार

अमेरिका में बच्ची से दरिंदगी के मामले में वांछित आरोपी कंकरखेड़ा बाईपास स्थित अमनताश होटल के मालिक रत्नेश भूटानी उर्फ गोल्डी को मेरठ एसटीएफ ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया। भूटानी पर 2006 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में मुकदमा दर्ज हुआ था। भूटानी के खिलाफ अमेरिका से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।जिसके बाद शनिवार को उसको गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल में भेज दिया। 

STF के एएसपी बृजेश सिंह के मुताबिक, भूटानी बिल्डिंग गोविंदपुरी मोदीनगर के गोविंदपुरी निवासी रत्नेश उर्फ गोल्डी 1996-97 में अमेरिका में अपने चाचा के पास चला गया था। वर्ष 2001 में अमेरिका में एक विस्फोट होने के बाद बाहरी नागरिकों का सत्यापन होने लगा था। जिसके चलते भूटानी ने अमेरिका की एक युवती से शादी कर वहां की नागरिकता हासिल कर ली थी। वर्ष 2006 में भूटानी पर कैलिफोर्निया में बच्ची से दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया था।

केस दर्ज होने के बाद भूटानी लंदन के रास्ते मुंबई में आकर अपने भाई ऋषि भूटानी के साथ फिल्म उद्योग में काम करने लगा। जिसके पश्चात भूटानी ने मेरठ के कंकरखेड़ा बाईपास पर अमनताश होटल का संचालन शुरू कर दिया। हालांकि बाद में उसने उसे एक व्यापारी को लीज पर दे दिया। भूटानी के खिलाफ अमेरिका से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। उसे गिरफ्तार कर प्रत्यर्पण करने के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया गया था।

रत्नेश को पकड़ने का टॉस्क मिलने के बाद एसपी एसटीएफ मेरठ कुलदीप नारायण सिंह ने एएसपी बृजेश सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर शनिवार को आगरा के हरिपर्वत थाना क्षेत्र के कैनरा बैंक परिसर रीजनल कार्यालय से भूटानी को गिरफ्तार किया गया है। एसपी एसटीएफ ने कहा कि प्रत्यर्पण की कार्रवाई पटियाला कोर्ट से पूरी कराई जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply