explosion in washing machine- अभी तक आपने मोबाइल फोन में धमाके की खबरें सुनी होंगी‚ लेकिन स्पेन में एक वॉशिंग मशीन में कपड़े धुलाई के दौरान अचानक से बड़ा धमाका हो गया। धमाके के चलते मशीन के परखच्चे उड़ गए और घर में भी काफी नुकसान हुआ। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है‚ जिसे देखकर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हाथ में कुछ बैग लिए हुए घर से बाहर निकलता है‚ जैसे ही युवक दरवाजा बंद करता है उसके कुछ सेकंड बाद ही घर में लगी वॉशिंग मशीन में अचानक से ब्लास्ट हो जाता है। ब्लास्ट के बाद आग की ऊंची लपटें पूरे घर में फैल जाती है। हालांकि गमिनत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
वीडियो में दिख रहा शख्स भी ब्लास्ट होने से कुछ सेकंड पहले घर से निकल गया था‚ अगर उसे जरा सी भी देर हो जाती तो उसकी जान बचना मुश्किल थी। डेली मेल की खबर के अनुसार यह वीडियो स्पेन का है। 14 मार्च को रात करीब 8:00 बजे स्पेन के एक घर में कपड़े धुलाई के दौरान वॉशिंग मशीन में ब्लास्ट हुआ था।
Someone didn't check their pockets pic.twitter.com/MjpK5mPba7
— OnlyBangers (@OnlyBangersEth) April 2, 2023
घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्लास्ट के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और घर में लगी आग पर काबू पाया। जांच में पता चला कि वॉशिंग मशीन में जो कपड़े धुले जा रहे थे उनमें मौजूद एक टाउजर (पैंट) के अंदर सिगरेट लाइटर रह गया था। लाइटर में मौजूद फ्लेमेबल फ्यूल हिट होने की वजह से ब्लास्ट हुआ।