अमेरिका में शटडाउन का खतरा फिलहाल टला, प्रतिनिधि सभा ने 45 दिनों के लिए फंडिंग बिल को दी मंजूरी

आँखों देखी
1 Min Read
#image_title

अमित तोमर- नई दिल्ली: आधी रात की समय सीमा से लगभग तीन घंटे पहले, सीनेट ने सरकारी शटडाउन लागू होने से ठीक पहले, 88 से 9 के वोट पर, सरकार को 45 दिनों के लिए वित्त पोषित रखने के लिए शनिवार शाम को एक द्विदलीय विधेयक को भारी बहुमत से पारित कर दिया जिसके चलते अमेरिका में शट्डाउन का खतरा लगभग टल गया है।
गौरतलब है की अमेरिका की बाइडन सरकार 1 अक्टूबर 2023 से देश में शटडाउन लागू कर सकती थी। इस शटडाउन से अमेरिका में सभी गैर-जरूरी सेवाएं बंद कर दी जाती। यह शटडाउन तब तक जारी रहता, जब तक अमेरिकी संसद जरूरी बिलों के खर्च से जुड़े बिल को पास न कर देती या सरकार को इसके लिए अतिरिक्त कर्ज लेने की मंजूरी न देती।


प्राप्त जानकारी के अनुसार अब शटडाउन की डेडलाइन से कुछ घंटे पहले सीनेट ने शनिवार शाम को एक द्विदलीय विधेयक को भारी बहुमत से पारित कर दिया जिसमें जो बाइडेन सरकार को फंडिंग के लिए 45 दिनों का समय दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply