Spy Balloon in America:  जासूसी गुब्बारे पर अमेरिका ने दागी मिसाइल‚ भड़का चीन

आँखों देखी
2 Min Read
जासूसी गुब्बारा तबाह
जासूसी गुब्बारा तबाह

Spy Balloon:  पिछले कई दिनों अपने अधिकारिक क्षेत्र में दिखाई दे चीनी गुब्बारे को अमेरिका ने शनिवार देर रात मार गिराया। अमेरिका का दावा है कि चीनी जासूसी गुब्बारा उत्तरी क्षेत्र के ऊपर चक्कर लगा रहा था जिसे मार गिराया गया है। चीनी गुब्बारे को नीचे गिराने के लिए अमेरिका ने मिसाइल दागी है। इसके बाद इस जासूसी गुब्बारे को अटलांटिक महासागर में गिरा दिया है। वहीं गुब्बारे के मलबे को खोजने के लिए एक टीम भी भेजी गई। अब इस घटना पर चीन ने भी प्रतिक्रिया दी है। इस पर चीन के विदेश मंत्रालय ने नाराजगी जताई है।

कार्रवाई पर चीन ने जताई नाराजगी

चीन ने कहा, “हम इस मामले पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हैं और मानव रहित असैन्य हवाई पोत पर अमेरिका की जबरदस्ती कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हैं।” अमेरिका को धमकी देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हम भी इस मामले में जरूरी प्रतिक्रिया देने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।’

यह भी पढ़े- एयर इंडिया की अबू धाबी-कालीकट फ्लाइट के इंजन में आग लगने से मचा हड़कंप

पेंटागन के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों से उत्तरी अमेरिका के आसमान में उड़ रहे एक जासूसी गुब्बारे को एफ-22 लड़ाकू विमान से दागी गई मिसाइल ने मार गिराया। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि यह कार्रवाई देश के अधिकार क्षेत्र में थी, जो चीन द्वारा स्वायत्तता के उल्लंघन के कारण की गई थी।

चीन के जासूसी गुब्बारों पर क्यों भड़का अमेरिका?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन का जासूसी गुब्बारा मोंटाना के मिसाइल फील्ड के ऊपर से गुजर रहा था। इस इलाके में अमेरिका के कुछ अहम हथियार भी रखे गए हैं। हालांकि, अमेरिका का कहना है कि इस क्षेत्र से जुटाई गई जानकारी चीन के लिए सीमित महत्व की है। लेकिन किसी भी देश से इस तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply