Pakistan: इस्लामाबाद की एक अदालत ने तोशाख़ाना केस में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वारंट जारी किए थे, जिन्हें लेकर राजधानी इस्लामाबाद और लाहौर की पुलिस की टीमें लाहौर में इमरान ख़ान के घर ज़मान पार्क के बाहर मौजूद हैं. इमरान ख़ान लाहौर के ज़मान पार्क इलाक़े में रहते हैं. पुलिस टीम की मौजूदगी के अलावा वहां बड़ी तादाद में तहरीक ए इंसाफ़ पार्टी के कार्यकर्ता भी हैं.
पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया के मुताबिक पुलिस की टीमें ज़मान पार्क के चारों तरफ़ मौजूद हैं. बीबीसी संवाददाता तरहब असग़र के मुताबिक़ पीटीआई के नेता हुसैन नियाज़ी और डीआईजी इस्लामाबाद शहज़ाद नदीम के बीच बातचीत भी हुई है.
डीआईजी इस्लामाबाद ने पीटीआई नेता को अदालत के आदेश के बारे में बताया है. डीआईजी शहज़ाद नदीम ने बताया है कि, “अदालत ने ग़ैर ज़मानती वारंट जारी किए हैं. हम अदालत के आदेश का पालन कराने के लिए आए हैं.”
वहीं हुसैन नियाज़ी ने उनसे कहा है कि, “इमरान ख़ान अपने घर पर मौजूद नहीं हैं. बहुत से कार्यकर्ता ज़मान पार्क में मौजूद हैं. कोई ज़बरदस्ती की गई तो हिंसा का ख़तरा है.” हुसैन नियाज़ी की ने कहा है, “हम ने इस वारंट के ख़िलाफ़ अदालत से संपर्क किया है. हमें वक़्त दें, हम पेश हो जाएंगे.”
वहीं लाहौर प्रशासन ने इमरान ख़ान के घर की तरफ़ जाने वाले रास्ते कैंटर खड़े करके बंद कर दिए हैं. ज़मान पार्क की तरफ़ जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस मौजूद हैं. बख़्तरबंद गाड़ियां भी ज़मान पार्क इलाक़े में तैनात की गई हैं. रिपोर्टों के मुताबिक इमरान ख़ान के समर्थकों ने पत्थरबाज़ी भी की है. प्रदर्शनकारी पुलिस को इमरान ख़ान के घर तक पहुंचने से रोक रहे हैं. इमरान ख़ान के समर्थकों ने हाथों में डंडे भी ले रखे हैं.