Pakistan news: पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और खाने-पीने की चीजों की किल्लत का संकट पहले ही गहरा चुका है। अब इसी बीच शाहबाज सरकार ने जनता पर IMF से सस्ता कर्ज लेने के लिए बोझ बढ़ा दिया है. बताया गया है कि पाकिस्तान में अब पेट्रोल की कीमत 272 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इसके अलावा यहां डीजल की कीमत भी 280 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। पेट्रोल-डीजल के ये बढ़े हुए दाम पाकिस्तान की पहले से ही परेशान जनता की मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं. (Petrol Price In Pakistan)
शहबाज शरीफ सरकार द्वारा ईंधन दरों में बढ़ोतरी का फैसला संसद में एक नया पूरक वित्त विधेयक पेश किए जाने के बाद आया है। इसमें उनकी सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को बढ़ाकर 18 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा था, ताकि पाकिस्तान इस आर्थिक संकट से निपटने के लिए कर के रूप में 170 अरब रुपये जुटा सके।
पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार में 22 रुपये बढ़ गए
जियो टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहबाज सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत एक बार में 22.20 रुपये बढ़ गई और इसकी कीमत रिकॉर्ड 272 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई. पाकिस्तान के वित्त विभाग के मुताबिक देश में अब मिट्टी के तेल की कीमत 202 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, हल्का डीजल अब 196 रुपये प्रति लीटर और नियमित डीजल 280 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
आईएमएफ की शर्तों को पूरा करने के लिए उठाए गए कदम
गौरतलब है कि पाकिस्तान में ईंधन की दरों में वृद्धि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा रखी गई एक शर्त थी। तय हुआ कि आईएमएफ की इस मांग से पाकिस्तान में महंगाई बढ़ेगी. हालांकि, कर्ज चुकाने के एवज में यह शर्त माननी पड़ी। पाकिस्तान में दूध की कीमत 210 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि मुर्गे का मांस 780 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद यह स्थिति और खराब हो सकती है।
29 जनवरी को ईंधन की कीमतों में 35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी
इससे पहले 29 जनवरी को पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. इससे पाकिस्तान के लोगों में पहले से ही गुस्सा था। अब एक महीने के अंदर देश में पेट्रोल के दाम 57 रुपये, डीजल के दाम 62 रुपये बढ़ गए हैं.