IND vs AUS: शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया लौटी आधी टीम, सामने आई बड़ी वजह

आँखों देखी
2 Min Read

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत ऑस्ट्रेलिया ने 2 टेस्ट शर्मनाक तरीके से गंवाए हैं. नागपुर में जहां उसे पारी और 132 रनों से हार मिली थी, वहीं दिल्ली टेस्ट में उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के आधे खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक इंदौर टेस्ट से 8 दिन पहले मंगलवार तक ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम स्वदेश लौट चुकी है. पहले डेविड वॉर्नर, फिर पैट कमिंस और जोश हेजलवुड, अब मैट रेनशॉ और लांस मॉरिस भी ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं. नीचे जानिए क्यों ये खिलाड़ी वापस ऑस्ट्रेलिया लौटे हैं।

ये खिलाड़ी घर लौटते रहे
1.पैट कमिंस
2.जोश हेज़लवुड
3.डेविड वार्नर
4.टॉड मर्फी
5.लांस मॉरिस
6.मैथ्यू रेनशॉ
7.एश्टन एजर

क्यों लौट रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी?
इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक, कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक बीमारी के चलते स्वदेश लौट आए हैं। डेविड वॉर्नर कोहनी की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, जोश हेजलवुड भी चोटिल हैं। एश्टन एगर स्वदेश लौट रहे हैं क्योंकि टीम प्रबंधन के पास श्रृंखला में उनके लिए कोई योजना नहीं है। बताया जा रहा है कि वह शेफील्ड शील्ड में खेलेंगे। वहीं, टोडी मर्फी साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हैं। पेसर लांस मॉरिस भी शेफील्ड शील्ड में खेलना चाह रहे हैं क्योंकि मिशेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन खेलने के लिए फिट हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply