मलेशिया में एक्सप्रेसवे पर लैंड हो रहे विमान में आग लगने से 10 लोगों की मौत

2 Min Read
विमान हादसे का वीडियो
विमान हादसे का वीडियो

Malaysia plane crash: मलेशिया में गुरुवार दोपहर बड़ा विमान हादसा हो गया। कुआलालंपुर के उत्तर में एक एक्सप्रेसवे पर एक चार्टर विमान रनवे पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है.

बताया जा रहा है कि विमान को एक्सप्रेसवे पर लैंड कराया जा रहा था।  उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया. तभी भयंकर आग लग गई. विमान में दो क्रू मेंबर और 6 यात्री बैठे थे. वहीं, मृतकों में दो कार और बाइक सवार शामिल हैं, जो हादसे के वक्त सड़क से गुजर रहे थे.

मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि विमान में सवार छह यात्री और चालक दल के दो सदस्य लैंगकावी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुए थे। विमान सुल्तान अब्दुल अजीज शाह हवाईअड्डे जा रहा था। विमान ने दोपहर 2.47 बजे सुबांग एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर से पहला संपर्क किया। और दोपहर 2:48 बजे लैंडिंग के लिए मंजूरी दे दी गई।

https://twitter.com/CrazyXNews/status/1692135986019381619?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1692135986019381619%7Ctwgr%5E0e1f85d99910e9198786764aa2887528887140d3%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fworld%2Fmalaysia-charter-plane-crashes-on-expressway-10-killed-watch-video%2F308925%2F

इसी बीच अचानक विमान का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर से टूट गया. विमान एक्सप्रेसवे पर उतरने लगा. तभी विमान कार और बाइक से टकरा गया और उसमें आग लग गई. दोपहर 2:51 बजे हवाई यातायात नियंत्रण टावर ने दुर्घटनास्थल से धुआं निकलता देखा। पायलट ने कोई आपातकालीन सिग्नल भी नहीं दिया.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version