हाथरस: सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में कासगंज रोड पर एक ढाबे के पास शनिवार सुबह एक ग्रामीण का शव मिला। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस जांच में पता चला कि ग्रामीण की हत्या ईंट से मारकर की गई है। बेटे ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी पुलिस हिरासत में है.
जमीन के लिए पिता से झगड़ा करता था बेटा : सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव फरीदाबाद निवासी लेखराज (45) पुत्र पोप सिंह का बेटे से जमीन विवाद चल रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक लेखराज का बेटा गिरेंद्र आपराधिक प्रवृत्ति का है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.
गिरेंद्र अपने पिता से जमीन में अपना हिस्सा और पैसे मांगता था. जब उसके पिता मना करते थे तो वह उनसे झगड़ा करता था। जान से मारने की धमकी देते थे. गिरेंद्र अप्रैल 2022 में एक युवक की बहन को भगा ले गया था। इस मामले में वह जेल गया था। उसी दौरान लड़की का भाई भी चोरी के मामले में जेल चला गया, जेल में रहने के दौरान गिरेंद्र की उससे दोस्ती हो गयी.
जेल से छूटने के बाद गिरेंद्र युवक, उसके पिता और चाचा के साथ बैठकर शराब पीने लगा. लड़की का भाई, पिता और चाचा भी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। तीनों ने मिलकर मामला निपटाने के लिए गिरेंद्र से दो बीघे जमीन की मांग की. लेखराज के दामाद संजीव कुमार का आरोप है कि 17 नवंबर की शाम अंधेरा होने पर गिरेंद्र समेत चारों आरोपियों को भाभी धनवंतरी ने फरीदाबाद बाईपास पर जाते देखा था। इसके बाद वह वापस नहीं आया।
18 नवंबर की सुबह गांव के मनीष ने फोन कर बताया कि लेखराज का शव पड़ा है. चारों ने मिलकर ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी। घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे, पुलिस ने गिरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. हत्या कैसे की गई इसका असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा।